×
धर्म-कर्म

Sawan 2022 : बस महादेव को अर्पण करें ये 5 चीजें और मांग ले मन चाहा वरदान !

शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से होगी किस चीज की प्राप्ति जानिए

नोएडा : सनातन धर्म में सावन के महीने की बड़ी महत्वता है इसे बड़ा ही पवित्र माना गया है कहते है इस महीने में आप जो महादेव से मांगते हैं महादेव आपको भेट स्वरूप वही देते है एक मात्र महादेव ही ऐसे हैं जिन्हें देवों के देव महादेव कहा गया है उनकी पूजा देवताओं के साथ साथ असुर भी करते है वो सबकी सुनते है विद्वानों का कहना है कि जो भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करता है उसे महादेव मन चाहा वरदान देते हैं।

आप भी महादेव पर कुछ चीजें चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते है और अगर आप उन्हें प्रसन्न करने में कामयाब रहे तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी चलिए जानते है शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से आपको क्या प्राप्त होगा।

जल चढ़ाने से आपके जीवन में होंगे अद्भुत बदलाव
कहते है भोलेनाथ को जल की धार अति प्रिय है अगर आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते है तो शिव आपसे बढ़े प्रसन्न होेते है शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपके मन को बड़ी शांति मिलेगी जल चढ़ाते समय आप शिव के किसी भी मंत्र का जाप करेंगे तो उत्तम होगा।
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सेहत में होगी वृद्धि
अगर आपकी सेहत अच्छी नहीं है या किसी बिमारी ने आपको अपना शिकार बना रखा है तो आप इस महीने शिवलिंग को दूध से स्नान कराए आप रोग मुक्त हो जाएंगे और आपकी सेहत में खासा सुधार आएगा।
दही चढ़ाने से आपके स्वभाव में आएगी गंभीरता 
अगर आपका स्वभाव ऐसा है जिसके चलते आपको लोग हलके में लेते है और आप अपने स्वभाव में गंभीरता लाना चाहते है तो आपको शिव पर दही चढ़ाने की आवश्यकता है।
शहद से घुलेगी आपके जीवन में मिठास 
भोलेबाबा को शहद अति प्रिय है वो इससे बड़ी जल्दी खुश होते है अगर आपकी वाणी में मिठास नहीं है लोग आपकी बातों से प्रभावित नहीं होते तो आपको शिव को शहद से स्नान करवाना चाहिए।
शक्कर से मिलती है भक्त को सुख और समृद्धि
अगर आपके जीवन में कष्ट है और पैसे की तंगी है तो आप भगवान शिव को शक्कर चढ़ाए आपके घर से दरिद्रता हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। फेडरल भारत इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close