सेक्टर 27 में कम्युनिटी सेंटर खोलने को सीईओ से मिले कोनरवा के पदाधिकारी
सब मॉल की पार्किंग के ऊपर पार्क बनाने की प्राधिकरण को दिलाई याद, सीईओ ने कहा, जल्द अमल में लाएंगे प्रस्ताव
नोएडा : कनफिडिरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेन्टस वेलफेयर एसासियेशन ( कोनरवा ) नोएडा के पदाधिकारियों ने बुधवार को शहर के विकास के मुद्दे पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ बैठक की। बैठक में कोनरवा के पदाधिकारियों ने कई प्रस्ताव रखे, जिसमें से सीईओ ने कई प्रस्ताव पर अमल में लाने का भरोसा दिया है।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालकअधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ अध्यक्ष पी एस जैन, ब्रिग अशोक हक, मनीश शर्मा, एमएलशर्मा, पी केअग्रवाल, किरन भरद्वाज, रविन्द्र के अहलूवालिया और वी वी बलेचा ने पानी की समस्या के समाधान करने की मांग की। कोनरवा ने कहा कि 46 वर्षो के बाद भी शहर को पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। गंगा वाटर में अन्डर ग्राउन्ड वाटर जिसका, टीडीएस1500 से 2500 तक है उसे मिक्स करने से गंगा वाटर जिसका टीडीएस 250 से 350 होता है और शुद्ध पानी है। उसको खराब कर दिया जाता है। इसलिए मिक्स करने से पूर्व ग्राउन्ड वाटर को भी साफ़ करके मिलया जाये तो पानी पीने योग्य बन सकता है।
अध्यक्ष पी एस जैन ने एलीवेटिड रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने की समस्या को उठाया, जिसके कारण एलीवेटिड रोड पर कम्पन भी ज्यादा होने लगा है। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। इस समबंध में संस्था का सुझाव है कि ऐलिवेटिड रोड पर लो राईज बैरियर लगाया जाना चाहिए।
कोनरवा ने बैठक में कहा कि शहर के बड़़े नालों की सफाई से इसके लिए दूरगामी योजना स्थाई रूप से बनाई जाए, जिसमें नालो की मरम्मत अन्दर व बाहर से, होनी चाहिए।
सीईओ रितु माहेश्वरी से सेक्टर 27 में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाने,सब माल के निकट बनी पार्किंग के ऊपर प्रस्तावित पार्क बनवाने की मांग की गयी।