×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी

डीएम ने संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, चेतावनी भी दी

नोएडा। सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं में गति लाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में सबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी को कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  योजनाओं से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के नंबर जारी किए जाने चाहिए। उन्हें नियमित रूप से समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाएं।

उन्होंने चेतावनी दी कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही गोवंश संरक्षण योजना के तहत सभी गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चारे की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वर्तमान में सभी गौशालाओं में मानकों के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोवंश संरक्षण योजना के तहत किसानों एवं अन्य नागरिकों से अपील करते हुए गोवंश के लिए अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त किया जाए ताकि सभी गोवंश को मानकों के अनुरूप चारा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने स्वरोजगार योजना के तहत आईटीआई एवं कौशल विकास से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए बेरोजगार युवक एवं युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन की दृष्टि से जनपद गौतम बुद्ध नगर महत्वपूर्ण जनपद है और संबंधित अधिकारीगण इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सरकार की मंशा के अनुरूप हम जनपद में अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि 97 गांव में इस योजना का पाइप पेयजल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 45 योजनाएं बन चुकी है अन्य शेष योजनाओं को अति शीघ्र शुरू कराने के संबंध में उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और कहा कि जिन ग्रामों में जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल समन्वय बनाकर भूमि उपलब्ध होने पर तत्काल योजना प्रारंभ करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सक गण सुबह ठीक 8:00 बजे अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर जन सामान्य को स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सभी चिकित्सक गण समय पर अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर स्तर पर चेकिंग सुनिश्चित की जाए। जनता के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं और बहुत सी योजनाएं निरंतर स्तर पर संचालित की जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा इनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा में अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सभी टेल पर संबंधित अधिकारीगण पानी पहुंचा कर किसानों को लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से यह जनपद बहुत महत्वपूर्ण जनपद है। अतः विभागीय अधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में कम से कम ब्रेकडाउन करते हुए अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, वहीं दूसरी ओर विद्युत चोरी रोकने की दिशा में निरंतर स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम बनाकर गोपनीय ढंग से विद्युत चोरी रोकने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्कूल चलो अभियान को जनपद में मानकों के अनुरूप सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, वहीं दूसरी ओर सभी अध्यापक गण समय पर अपने अपने स्कूल में उपस्थित होकर गुणवत्ता के साथ बच्चों को पठन-पाठन सुनिश्चित कराएं। कायाकल्प योजना के तहत निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अध्यापकों की उपस्थिति स्कूलों में निर्धारित समय पर कराने की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक रूप से स्कूलों का निरीक्षण कर अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बेसिक स्कूलों में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित किया जा सके। विकास विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत महिलाओं के समूह को सशक्त बना कर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने की दिशा में निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर महिला समूहों के माध्यम से जो प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं उनके विपणन की कार्यवाही भी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराई जाए, ताकि सभी गठित महिला स्वयं सहायता समूह आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ सके। उन्होंने यहां पर समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सरकार के महत्वाकांक्षी पोर्टल आईजीआरएस पर जो जन शिकायतें प्राप्त हो रही हैं विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि के भीतर उनका निराकरण संभव कराया जाए, ताकि सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close