×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करें अधिकारी

राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह ने जिले का किया व्यापक दौरा

नोएडा। आम लोगों की समस्याओं के तुरंत निराकरण राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल ने गौतमबुद्ध नगर जिले का दौरा किया।

उन्होंने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में राज्यमंत्री ने  मुख्यमंत्री की मंशा से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुनः सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनमानस की समस्याओं एवं गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में विभागवार विकास कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए राजस्व वसूली, राजस्व वादों का निस्तारण, दैवी आपदा के प्रकरण, खनन विभाग की समीक्षा, सिंचाई विभाग में टेल तक पानी जाने के संबंध में समीक्षा, सोलर पंप वितरण, फसल बीमा योजना, गोवंश संरक्षण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना, हर घर जल योजना, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, विद्युत विभाग के कार्यक्रमों, ग्रामीण विकास से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।  बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में आने वाले लाभार्थियों की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करें और तुरंत उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनमानस को सरकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे समय से कार्यालयों में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही संचालित कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें।

बैठक का संचालन जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने किया। उन्होंने जिले चलाई जा रही विभिन्न विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी। बाद में जिला अधिकारी ने राज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए संचालित कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,  सभी अपर जिला अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इससे पूर्व राज्यमंत्री पाल ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ जिलाधिकारी कक्ष में अलग से बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा कर ली। बैठक के बाद राज्यमंत्री द्वारा बिसरख ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ऑक्सीजन प्लांट की सफाई हो एवं समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें। उन्होंने सीएससी प्रभारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए एवं अस्पताल में सफाई का गंभीरता से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनसार डॉक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए और अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती हैं उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए। माननीय मंत्री जी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बिसरख के निरीक्षण के उपरांत जलपुरा में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में पहुंच कर गौ सेवा की गई और उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंशों के चारे की व्यवस्था, बीमार पशुओं के उपचार आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के द्वारा गौशाला परिसर में पौधारोपण किया गया। उनका दौरा अभी जारी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close