उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पहुंचाएं अधिकारी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डा.महेश शर्मा ने दिए निर्देश

नोएडा। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नोएडा से लोकसभा सदस्य सांसद डा.महेश शर्मा की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में डा.शर्मा ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित कर उसका लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर डा.शर्मा ने भारत सरकार के माध्यम से चलाई जा रही राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए। सरकार के इस अभियान में विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें। योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित करें, ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर योजनाओं का भरपूर लाभ लेकर अपने परिवार के आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सकें।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला गौतमबुद्ध नगर के चयनित सभी ग्रामों की विकास योजना स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त कर तैयार करें ताकि संबंधित ग्रामों का सर्वांगीण विकास तेज गति के साथ संभव हो सके। उन्होंने जिले में दिव्यांग जनों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत जनपद में जो निर्माण योजनाएं संचालित की जा रही हैं सभी में कार्यदाई संस्थाओं द्वारा पारदर्शिता अपनाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि इन कार्यक्रमों का शीघ्रता के साथ जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यातायात के दौरान जन हानि को रोकने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी समिति की बैठक कर प्रत्येक माह आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। डा.शर्मा ने इस अवसर पर पूरे जनपद में खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं ताकि बच्चों में खेलों के प्रति प्रेरणा बढ़ सके और हमारे खिलाड़ी आगे आकर जनपद का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई है संबन्धित अधिकारीग सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा सरकार के माध्यम से संचालित व्यक्तिगतपरक लाभ योजनाओं का पात्र लाभार्थियों के चयन में जनप्रतिनिधिओं का सहयोंग प्राप्त किया जाये ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सकें। बैठक में विद्युत विभाग के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। इसके संबंध में माननीय सांसद जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्र की विद्युत समस्याएं लिखित रूप से आयोजित बैठक में उपलब्ध कराएंगे ताकि सभी विद्युत समस्याओं का समयबद्धता के साथ निराकरण संभव कराया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आज की बैठक में जो समस्याएं उठाई गई हैं उनके संबंध में निराकरण एवं जांच आदि करते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाए ताकि सभी विकास कार्यक्रम पारदर्शिता के साथ जनपद में संपन्न हो सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया तथा विभागीय अधिकारीयों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी। इस अवसर पर माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय एमएलसी श्री चंद शर्मा, माननीय एमएलसी नरेंद्र भाटी, माननीय विधायक जेवर के प्रतिनिधि श्री राघव, ब्लाक प्रमुख दादरी विजय भाटी, ब्लाक प्रमुख जेवर मुन्नी देवी, अन्य जनप्रतिनिधि गण, अपर जिलाधिकारी एल ए बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी अन्य विभागीय अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close