उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Loksabha Election 2024 : अधिकारियों को पसंद आ रहे मोदी और योगी, अब नोएडा में तैनात रहे इस अधिकारी ने बीजेपी से माँगा लोकसभा का टिकट, फेसबुक पोस्ट में बताया इस सीट से बीजेपी का संभावित प्रत्याशी ?

नोएडा : राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोदी और योगी का क्रेज बढ़ गया है। भाजपा से टिकट मांगने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि टिकट मांगने वालों में अधिकारी भी पंक्ति में है। गौतमबुद्धनगर में तैनात रहे एक अधिकारी ने रिटायर होने के बाद अब भाजपा से टिकट मांगने के लिए दिन रात एक कर दिया है। खुद फेसबुक पोस्ट डालकर खुद को लोकसभा का संभावित प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।

नोएडा में सहायक श्रमायुक्त रहे रोशनलाल ने माँगा नगीना सुरक्षित सीट से टिकट

रोशनलाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले है। नोएडा में वह सेक्टर तीन स्थित श्रम कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त के पद पर तैनात रहे। बाद में अलीगढ़, बरेली और आजमगढ़ में डिप्टी लेबर कमिश्नर के पद पर रहे। रिटायर होने के बाद अब उन्होंने उत्तरप्रदेश की नगीना सीट से भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा का टिकट माँगा है। नगीना सुरक्षित सीट है और रोशनलाल भी दलित समाज से है। लम्बे समय से वह नगीना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में सक्रिय है। फेसबुक पर भी उन्होंने खुद को नगीना सीट से लोकसभा का संभावित प्रत्याशी घोषित कर रखा है। फेसबुक पर डाले गए पोस्टर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ( BJP )  के सभी प्रमुख नेताओं के फोटो लगा रखे है। खुद के साथ अपनी पत्नी का फोटो भी उन्होंने डाल रखा है।

बी एन सिंह और रोशनलाल, दोनों की है सांसद बनने की इच्छा

गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी रह चुके बी एन सिंह  ( B N SIngh ) के बाद रोशनलाल ऐसे दूसरे ऐसे अधिकारी है जो अब राजनीति में किसी तरह सांसद बनने का सपना देख चुके है। इस सपने को पूरा करने के लिए दोनों ही सक्रियता के साथ मैदान में जनसम्पर्क कर रहे है। हालाँकि रोशनलाल का दावा इसलिए मजबूत दिख रहा है क्योंकि उनके परिवार के लिए राजनीति नयी नहीं है। रोशनलाल के बड़े भाई मुंशीराम पाल ( Munshiram Pal )  बिजनौर से लोकदल ( RLD)  से सांसद रह चुके है। इस बार लोकदल के टिकट पर उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। रोशनलाल के एक समर्थक ने बताया कि संघ के इशारे पर वह नगीना में लम्बे समय से जनसम्पर्क कर रहे है। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी उनके नौकरी और परिवार के राजनीति के अनुभव को देखते हुए उन्हें ज़रूर टिकट देगी।

टिकट मिला तो आकाश आनंद से हो सकता है मुकाबला

नगीना सीट पर वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र सांसद है। 2019 में गिरीश चंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को एक लाख से अधिक मतों से हराया था। 2014 में नगीना से भारतीय जनता पार्टी यशवंत सिंह सांसद बने थे। इस बार भारतीय जनता पार्टी अगर रोशनलाल को टिकट देती है तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से ही उनका मुकाबला माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को नगीना से चुनाव लड़ा सकती है। अगर आकाश चुनाव लड़ते है तो माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक कड़ी टक्कर इस सीट पर देखने को मिलेगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close