×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) के पदाधिकारी

प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा,नोएडा प्राधिकरण में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में स्थानीय किसानों के बच्चों को मिले मौका

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मिले और आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सीईओ को सौंपा।

प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने सीईओ से कहा कि नोएडा प्राधिकरण में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में किसान व खेती से जुड़े बेरोज़गार हुए स्थानीय युवकों को प्राथमिकता दी जाय और किसानों की आबादी के निस्तारण में किसानों के बच्चों को अपनी आबादी में दुकान या व्यवसाय करने के लिए मिश्रित आबादी के साथ विनियमित किया जाय, विनियमतीकरण में किसान के वारिसों को 1000 मीटर के हिसाब से निस्तारित किया जाय, 5% के प्लाट में 50% व्यवसाय करने का नियम बनाया जाय, किसानों की आवासीय स्कीम में वंचित रह गए पात्र किसानों के लिए आने वाली सभी आवासीय स्कीम में कोटा निर्धारित किया जाए।

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाटसाहब लोहिया एडवोकेट ने कहा कि नियोजन विभाग में 2015 से अभी भी क़रीब 500 किसानों के प्लॉट बचे हैं,जिन्हें नहीं लगाया जा रहा है।नया सेक्टर विकसित कर सभी किसानों के प्लॉट लगाए जायँ।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान,प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम अवाना, ज़िला महामंत्री राजबीर मुखिया, नोएडा संयोजक प्रेमसिंह भाटी और युवा मोर्चा नोएडा महानगर अध्यक्ष कौशिंदर यादव, आनंद भाटी और वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

 

किसानों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था, समस्याओं का जल्द समाधान किया जायेगा

रितु माहेश्वरी, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close