किसानों की गिरफ्तारी पर महापंचायत : जीरो प्वाइंट पर जमा होंगे वेस्ट यूपी के किसान, बनाई जाएगी आगे की रणनीति
Noida News : किसानों द्वारा जारी धरना प्रदर्शन जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बाद 2 दिसंबर को दिल्ली की तरफ अपनी मांगो को लेकर बढ़ा तो प्राधिकरण ने संसद की सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दो का हवाला देकर रोक लिया। प्राधिकरण और किसानों का अस्थायी समझौता हो गया, जिसके मुताबिक किसानों से एक हफ्ते का समय मांगा गया, इस शर्त पर की हम आपकी मांगो को पूरा कर देंगे। किसान दलित प्रेरणा स्थल पर रुक कर आंदोलन करने लगे। उनकी भी शर्त थी कि अगर एक हफ्ते में मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो फिर दिल्ली कूच करेंगे।
गिरफ्तारी पर महापंचायत
दलित प्रेरणा स्थल पर रुका आंदोलन 3 दिसंबर को फिर जोर पकड़ने लगा, जब नोएडा पुलिस द्वार कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन कर रहे करीब 700 किसानों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सभी को गिरफ्तार कर सूरजपुर में स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन में आक्रोश पैदा हो गया है। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार शाम 4 बजे सिसौली (मुजफ्फरनगर) में आपातकालीन बैठक बुला ली।
राकेश टिकैत का संबोधन
सिसौली (मुजफ्फरनगर) में हुई बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की गिरफ्तारी के संबंध में अपनी बात रखी। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि यह तानाशाही किसान की आवाज को नहीं दबा सकती है। कल 4 दिसंबर को पंचायत होगी, जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा।
जीरो पॉइंट पर पहुंचेंगे किसान
किसान भवन सिसौली में हुई पंचायत में निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के पांच मंडल जिसमें मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, मुरादाबाद गौतम बुद्ध नगर के जीरो पॉइंट पर पंचायत में पहुंचेंगे और उत्तर प्रदेश के तेरह मंडल के अन्तर्गत आने वाले जनपद अपने-अपने संबंधित थानों में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे।