ब्रेकिंग न्यूजः मरीज करता रहा रिश्वत लेने की शिकायत, सीएमओ डीएम की बगल में खड़े हो हंसते रहे
रिश्वत लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अस्पताल पर मारा छापा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यहां नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल पर छापा मारा। हालांकि उनके छापे को नियमित निरीक्षण बताया गया है। जिलाधिकारी ने डाक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर लगे रिश्वत लेने के आरोप की जांच के आदेश दिए हैं।
रिश्वत लेने की शिकायत
जिस समय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय एक पीड़ित व्यक्ति ने उनसे रिश्वत झटक लेने की शिकायत की। सुबूत के तौर पर पीड़ित ने उन्हें अपना मोबाइल फोन दिखाया और बताया कि ये रुपये टांके लगाने के लिए रिश्वत के रूप में वसूले गए हैं।
सीएमओ हंसते रहे
जिस समय पीड़ित व्यक्ति अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर टांके लगाने के लिए रुपये लेने का आरोप लगा रहा था उस समय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पास ही अस्पताल के सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ.सुनील कुमार शर्मा खड़े थे। वे आरोप सुनकर हंसते रहे।
उपलब्ध नहीं होते अस्पताल में सीएमओ
मरीजों और तीमारदारों की शिकायत है कि जिला गौतमबुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा रहते तो जिला अस्पताल में ही लेकिन वे कभी अस्पताल में उपलब्ध नहीं होते। इतना जरूर है कि जब किसी वीआईपी, मंत्री या अधिकारी का अस्पताल का दौरा होता है तो वे उनके सामने अपना चेहरा जरूर दिखाते हैं और साथ में रहते हैं।
जिलाधिकारी हुए हैरान
जिला अस्पताल के डाक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर रिश्वत लेने का आरोप सुनकर जिलाधिकारी हैरान रह गए। तीन हजार रुपये लेने का पेटीएम का सुबूत देखकर वे और चकित हुए।
जांच के आदेश
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ पर लगे रिश्वत लेने के आरोप की जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन लोगों को भरोसा नहीं है कि डॉ.सुनील शर्मा इस पर कोई स्पष्ट कार्यवाही करेंगे और संबंधित डाक्टर या स्टाफ को दंडित करेंगे।