उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर भारत को विश्व गुरु बनाने पर जोर, राष्ट्र हित में काम करने की ली शपथ
नोएडा : नोएडा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर महानगर प्रचारक ने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को राष्ट्र हित के लिए काम करना होगा।
रविवार को सेक्टर 12 के सरस्वती शिशु मंदिर में ABVP के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आरआरएस के नोएडा महानगर प्रचारक नवीन कुमार, भाजपा के जिला मंत्री रवि यादव, सोमगिरी गोस्वामी , तेजेन्द्र प्रताप सिंह, हैप्पी पंडित गौरव, मोनू ,राजन,अनिकेत,नीतेश, आशीष शर्मा, अंकुश चौधरी, सूरज सिंह अन्य कार्यकर्ता और स्कूल के 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है, उसी के लिए प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र हित में काम करना चाहिए।