अग्निपथ योजना का विरोध करने के बहाने, यमुना एक्सप्रेस पर बबाल करने वाले दो युवक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : 17 जून को यमुना एक्सप्रेस पर अग्निपथ योजना का विरोध करने के बहाने दंगा कराने की पूरी योजना थी, पुलिस ने समय रहते कोई बड़ा बबाल नहीं होने दिया था, लेकिन जिन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया, ऐसे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जेवर में 17 जून को यमुना एक्सप्रेस पर हुए बबाल के बाद पुलिस को कई लोगों के बारे में जानकारी मिली थी, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया। जांच के दौरान विनीत मलिक पुत्र श्रीपाल मलिक निवासी पारसौल थाना दनकौर और कृष्णा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम आकलपुर थाना रबुपुरा के नाम प्रकाश में आये। पुलिस ने दोनों को फलैदा कट यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया है।
दुकानों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों ने भीड़ में शामिल होकर जेवर स्थित खुर्जा अंडर पास के नीचे फल की ठेली और दुकानों को ज़बरदस्त नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पथराव भी किया। जिससे पुलिस और राहगीरों को चोट आयी।