मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र पर पलटवार, कहा – जवाब केंद्र दे, हमने कानून नहीं बनाया

Noida : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं है, ऐसे में दंगा फैलाने की कोई वजह ही नहीं बनती।
ममता ने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब मुर्शिदाबाद में वक्फ संपत्ति को लेकर तनाव की खबरें सामने आई थीं और कुछ जगहों पर हिंसा व आगजनी की घटनाएं हुई थीं।
वक्फ कानून राज्य ने नहीं, केंद्र ने बनाया है – ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जिस वक्फ कानून को लेकर विवाद हो रहा है, वह राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कानून है।
ममता ने जनता से अपील करते हुए कहा, “याद रखिए, जिस कानून के खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं, वह हमने नहीं बनाया। अगर जवाब चाहिए तो उसे केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए।” साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस कानून को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा।
इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने जानकारी दी कि हिंसा से जुड़े मामलों में सुटी से 70 और समसेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुर्शिदाबाद में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े, जिसके चलते धारा 144 लागू की गई और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।