उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

एक जिला एक उत्पाद योजनाः रेडीमेड गारमेंट व्यसाय के लिए रुपये नहीं है तो चिंता न करें

 रेडीमेड गारमेंटस व टेक्सटाइल्स व्यवसाय के लिए सरकार उपलब्ध करा रही है ऋण, आनलाइन करें आवेदन

ग्रेटर नोएडा। यदि आप के पास रेडिमेड गारमेंट्स और टेक्ससाइल्स व्यवसाय के लिए आवश्यक धनराशि नहीं है तो चिंता नहीं करें। रेडीमेड गारमेंटस एवं टेक्सटाइल्स व्यवसाय करने वाले लोगों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जिला एक उत्पाद वित्त पोषण योजना राज्य सरकार चला रही है। इस योजना के तहत अपने व्यवसाय स्थापित करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन कर ऋण हासिल किया जा सकता है।

इनके लिए मिलेगा ऋण

उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने यहां यह दी। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के लिए चयनित उत्पाद रेडीमेड गारमेंटस और टेक्सटाइल्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेडीमेड गारमेंट्स के निर्माण, सेवा और व्यवसाय के लिए खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण हासिल करने के लिए आवेदन पत्र किया जा सकता है। इसके लिए इच्छुक युवक और युवतियों से आवेदन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं।

कितनी राशि का मिलेगा ऋण

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के ऋण पर 25 प्रतिशत, 50 लाख रुपये तक के ऋण पर 20 प्रतिशत और 50 लाख  से 1.5 करोड़ रुपये तक के ऋण पर परियोजना लागत का या मार्जिन मनी का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो, अनुदान दिया जाएगा। दो करोड़ रुपयों से अधिक की परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी दी जाएगी।

इस वेबसाइट पर करें आवेदन

उन्होंने बताया कि रेडीमेड गारमेंटस एवं टेक्सटाइल्स से जुड़े ऐसे इच्छुक युवक-युवतियां, जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है, वह उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय के लिए अपना  आवेदन विभाग वेबसाइट www.msme.up.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं हो और न ही उसे या उसके परिवार ने भारत सरकार,  राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close