एक और गिरफ्तारः हॉस्टल में घुसकर छात्रों से मारपीट करने वाला एक और गार्ड गिरफ्तार
लाइसेंसी हथियार भी बरामद, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने के साथ ही वाहनों को कर दिया क्षतिग्रस्त
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-1 की पुलिस ने पिछले दिनों गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर छात्रों से मारपीट, वाहनों क्षतिग्रस्त करने के आरोप में नामजद एक और सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वह लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे उसने छात्रों को धमकाया था।
क्या है मामला
बीते 4 जून को थाना ग्रेटर नोएडा स्थित थाना इकोटेक-1 में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड प्रभारी बसंत और उसके 25- 30 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा गार्ड मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर छात्रों और जीआईएमएस के छात्रों के साथ मारपीट गाली-गलौच की थी। इससे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा गार्डों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी थी। यही नहीं हथियार के बल पर छात्रों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 452, 323, 336, 504, 506, 427 तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत ममला दर्ज कर बसंत समेत कई सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अपराध में वीर सिंह निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को भी पाया गया। पुलिस ने उसे उसके घर ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर से लाइसेसी शस्त्र एसबीबीएल गन के साथ गिरफ्तार कर लिया।