×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एक और गिरफ्तारः हॉस्टल में घुसकर छात्रों से मारपीट करने वाला एक और गार्ड गिरफ्तार

लाइसेंसी हथियार भी बरामद, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने के साथ ही वाहनों को कर दिया क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-1 की पुलिस ने पिछले दिनों गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर छात्रों से मारपीट, वाहनों क्षतिग्रस्त करने के आरोप में नामजद एक और सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वह लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे उसने छात्रों को धमकाया था।

क्या है मामला

बीते 4 जून को थाना ग्रेटर नोएडा स्थित थाना इकोटेक-1 में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड प्रभारी बसंत और उसके 25- 30 सुरक्षा गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा गार्ड मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर छात्रों और जीआईएमएस के छात्रों के साथ मारपीट गाली-गलौच की थी। इससे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा गार्डों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी थी। यही नहीं हथियार के बल पर छात्रों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 452, 323, 336, 504, 506, 427 तथा 7 सीएलए एक्ट के तहत ममला दर्ज कर बसंत समेत कई सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अपराध में वीर सिंह निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को भी पाया गया। पुलिस ने उसे उसके घर ग्राम जुनैदपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर से लाइसेसी शस्त्र एसबीबीएल गन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close