×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Greater Noida News : किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए सीईओ का एक और कदम, अधिकारियों से चार मांगों पर रिपोर्ट देने के निर्देश, किसान बोले, सीईओ से वार्ता सकारात्मक

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नवनियुक्त सीईओ ने किसानों की माँगो को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बड़ा दिया है। शुक्रवार को सीईओ और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान चार बड़ी मांगों पर अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के निर्देश सीईओ ने दिए है। किसानों ने सीईओ से वार्ता को सकारात्मक बताया है और कहा है कि उन्हें नए सीईओ से अपनी मांगें पूरी होने की उम्मीद है।
शुक्रवार को धरने के 72 वें दिन किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर रुपेश वर्मा नरेंद्र भाटी, हरेंद्र खारी,सूबेदार ब्रह्मपाल, अजब सिंह, निशांत रावल और गवरी मुखिया शामिल थे। प्रवक्ता रूपेश वर्मा ने बताया कि चार बड़े मुद्दों को लागू करने से अथॉरिटी पर क्या असर पड़ेगा, इसकी रिपोर्ट सीईओ ने अधिकारियों को बनाने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद आगे की वार्ता की जाएगी।

इस सम्बन्ध में प्राधिकरण बनाएगा रिपोर्ट
10% आबादी प्लाट के संबंध में कितनी भूमि की जरूरत होगी। इस पर प्राधिकरण अध्ययन करेगा। रोजगार के मामले पर 3 सितंबर 2010 के शासनादेश एवं अन्य शासनादेशों का अध्ययन करते हुए नीतिगत निर्णय किए जाने पर सहमति बनी है। भूमिहीनों के प्लाट के संबंध में भी ठोस आंकड़े इकट्ठा करने की बात है। बाकी साढे 17% प्लॉट कोटा 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम प्लॉट साइज आबादियों की लीज बैक शिफ्टिंग सहित किसान कोटा के प्लाटों पर पेनल्टी के प्रावधान को खत्म करने और किसानों के प्लाटों में वाणिज्यिक गतिविधि करते समय दुकान बनाकर अलग-अलग बेचने की नीति पर सहमति बन चुकी है।

धरने में ये लोग रहे शामिल
अध्यक्षता अशोक त्यागी और संचालन महाराज सिंह प्रधान ने किया। डॉ रुपेश वर्मा, अजब सिंह,प्रधान महाराज सिंह, राजीव नागर, नितिन चौहान,सुशील सुनपुरा ने संबोधित किया। सुरेंद्र यादव,सुरेश यादव, सुरेश यादव, मनोज भाटी मनोज प्रधान, प्रीतम नागर, लाला नागर, शशांक भाटी ,मोहित भाटी, संदीप भाटी, अजय पाल भाटी, निरंकार प्रधान, रणपाल गुर्जर, नरेंद्र नागर, अरविंद प्रधान सहित भारी संख्या में महिला किसान भी मौजूद रहीं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close