आपरेशन लंगड़ा : मोबाइल और चेन स्नेचर को पुलिस से मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार
नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : राहगीरों से मोबाइल और चेन लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पांव में गोली लगी है। उसके कब्जे से तमंचा, लूट और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पिछले चार दिनों में तीसरे मुठभेड़ है, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है।
एनसीआर में लूट की दर्जनों घटनाओं को दिया अंजाम
नोएडा की डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गौतम एनसीआर में मोबाइल और चेन लूट की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजा दे चुका है। सेक्टर 42 के जंगल में सेक्टर 24 और सेक्टर 39 पुलिस की संयुक्त कारवाई के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने इसे दबोच लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथियों के साथ मिलकर करता था वारदात
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गौतम अपने साथियों के साथ मिलकर केटीएम बाइक से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में है।