×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ऑपरेशन प्रहार-2 : 100 टीमें, 500 से ज्यादा पुलिस वाले, 700 स्थानों पर छापे, मिला 64 किग्रा गांजा, थोड़ी-बहुत स्मैक की पुड़िया

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जिलेभर में ऑपरेशन प्रहार-2 के अंतर्गत नशे के खिलाफ कारवाई की गई। शुक्रवार को कारवाई के परिणामों से पुलिस ने अवगत कराया। 100 टीमों ने 700 से अधिक स्थानों पर दबिश दी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 75 शातिर अभियुक्तों के विरुद्ध कारवाई की गई ई। मौके से 64 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ किए बरामद। ऑनलाइन अवैध नशीली पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रहार-2 ने की थी 700 स्थानों पर छापेमारी
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाएं जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार का सेकंड फेज चलाया गया था। इसमें 100 से अधिक टीमें गठित की गईं। 500 सिविल पुलिस कर्मियों के अलावा पांच प्लाटून पीएसी, SWAT की टीमें, कमांडो और नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो की टीमों ने 700 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी थी।
पुलिस को नहीं मिली बड़ी सफलता
भारी-भरकम ऑपरेशन के बाद पुलिस को मौके से 64 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ की थोड़ी-बहुत खेप हाथ लगी। इनके अलावा ऑनलाइन अवैध नशीली पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस बहुत बड़ी सफलता तो नहीं माना जा सकता, लेकिन पुलिस के इस ऑपरेशन से जिले में नशे का कारोबार करने वालों के दिलों में खौफ जरूर समाया। पुलिस ने जिन स्थानों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया था, उनमें स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के आसपास की जगह थीं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close