Operation Sindoor: कल तक भारत को धमकी देने वाला आज अपनों के लिए तड़प रहा “मसूद अजहर”…परिवार, ठिकाने सब खत्म !

नोएडा: पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के महज़ कुछ ही दिनों बाद, भारत ने आतंक के आकाओं को ऐसा जवाब दिया है जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों की सटीक योजना के तहत पाकिस्तान में जैश, लश्कर और हिजबुल के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं।
मसूद अजहर का अड्डा भी बना निशाना
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बहावलपुर स्थित मुख्यालय भी भारतीय मिसाइल हमले का निशाना बना। अजहर के बयान के मुताबिक, इस हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 करीबी मारे गए – जिनमें उसकी बड़ी बहन, जीजा, भतीजा और भतीजे की पत्नी भी शामिल हैं।
अब मेरे पास कुछ नहीं बचा… – रो पड़ा आतंक का आका
जो मसूद अजहर कल तक भारत को धमकियां देता था, वो आज अपने परिजनों के लिए रो रहा है। उर्दू में लिखे एक पत्र में उसने स्वीकार किया कि भारत ने उसके पूरे नेटवर्क को तबाह कर दिया है – अब न उसके पास ट्रेनिंग सेंटर बचे हैं, न साथी, न परिवार। पत्र में वो लिखता है – ‘काश मैं भी उस रात मर गया होता।
आज अपनों के लिए तड़प रहा मसूद अजहर
बिना हथियार उठाए निर्दोषों को मारने वाला, आज अपनों के लिए तड़प रहा है जिसने वर्षों तक मासूमों की जान ली, देश की शांति भंग की और कश्मीर को लहूलुहान किया – आज वही आतंकी अपने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौत पर रो रहा है। भारत ने दिखा दिया है कि आतंक को जन्म देने वाले, अब खुद मिटा दिए जाएंगे।
निष्कर्ष
ये सिर्फ एक जवाब नहीं, ये एक संदेश है – भारत अपने नागरिकों की हत्या का हिसाब ज़रूर लेता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब आतंक के आकाओं के पास न जगह बची है, न सहारा।