×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अवसरः आईटीआई नोएडा में कार-ट्रक ड्राइविंग के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रारम्भ

आवेदन की आखिरी तारीख है पांच सितंबर, कक्षा 8 या 10वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन

नोएडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतमबुद्ध नगर में कार-ट्रक ड्राइविंग के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने जानकारी दी।

तीन माह के लिए होगा प्रशिक्षण

प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय आईटीआई नोएडा में कार ट्रक ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षण तीन महीने का होगा। इस प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 या 10वीं पास अभ्यर्थी कार-ट्रक ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेने के लिए 5 सितंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

ये कागजात होना जरूरी

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए हाईस्कूल या कक्षा 8 पास होने का मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं चार फोटो लेकर किसी भी कार्य दिवस में संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close