अवसरः नौकरी नहीं है तो मत हों परेशान, पहुंचे रोजगार मेले में
कहां, कब और कौन आयोजित कर रहा है रोजगार मेला, शामिल होने के लिए क्या हैं शर्तें
नोएडा। जिला सेवायोजन कार्यालय तथा केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इस महीने के अंतिम दिन 31अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला बेरोजगार इच्छुक युवक और युवतियों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
कौन आयोजित कर रहा है रोजगार मेला
गौतमबुद्ध नगर जिले से सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी
के निर्देशों के अनुपालन में जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर तथा केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
कहां आयोजित किया गया है रोजगार मेला
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन केंद्रीय रोजगार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान ए-49 ब्लॉक ए सेक्टर 62 नोएडा में सुबह दस बजे से आयोजित किया गया है।
कौन लोग भाग ले सकते हैं
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाई स्कूल, आईटीआई, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा एवं स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, वह अपने सभी दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।