अवसरः रोजगार के लिए 26 सितंबर को पहुंचें आईटीआई नोएडा
राजकीय आईटीआई नोएडा में 26 सितंबर को लगेगा वृहद स्तर पर रोजगार मेला, बेरोजगार युवक युवतियों के लिए बेरोजगारी दूर करने का सुनहरा अवसर
नोएडा। आईटीआई और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं में उत्तीर्ण तथा 10वीं 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट उत्तीर्ण छात्र छात्राएं के लिए बेरोजगारी दूर करने का सुनहरा अवसर है। वे 26 सितंबर को नोएडा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। यह जानकारी राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने दी।
30 सुप्रसिद्ध कंपनियां शामिल होंगी रोजगार मेले में
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिला गौतमबुद्ध नगर की नामी-गिरामी 30 कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को लगने वाले रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। यह मेला शाम 4 बजे तक चलेगा।
ये होनी चाहिए योग्यता
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ई-1 सेक्टर 31 निठारी में आईटीआई लगेगा। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की विभिन्न योजनाओं से उत्तीर्ण एवं 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए। यह मेला बेरोजगार और नौकरी खोज रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद स्तर रोजगार हासिल करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित लगभग 30 कंपनियां व अधिष्ठान जैसे होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट लिमिटेड, यामाहा मोटर लिमिटेड, ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्विफ्ट सिक्योरिटास प्राइवेट लिमिटेड, इलेनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं वेलमेन एंप्लॉयमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां उपस्थित होंगी। वे साक्षात्कार के बाद बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी।
मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाएं
उन्होंने पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों का आह्वान किया कि वे 26 सितंबर को निर्धारित समय एवं स्थान पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ पहुंचकर आयोजित होने वाले रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।