×
दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिक्षा

संसद का मानसून सत्र : नीट पेपर लीक मुद्दे को लेकर विपक्ष का पहले दिन ही हंगामा शुरू

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। लोकसभा की जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई नीट यूजी परीक्षा कथित पेपर लीक को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जब नीट मुद्दे पर बोलना शुरू किया, जिस पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि नीट विवाद की वजह से कई छात्रों की मौत हुई।

राहुल गांधी ने कहा, नीट विवाद से लाखों छात्र प्रभावित

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट मुद्दे पर को उठाते हुए कहा कि कहा कि नीट मं गड़बड़ी की शिकायतों से लाखों छात्र प्रभावित हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि परीक्षा व्यवस्था में भारी खामियां हैं और धन के बल पर सौदा संभव है। उन्होंने कहा कि परीक्षा व्यवस्था में जो भी खामियां हैं, उन्हें यथाशीघ्री दूर किया जाना चाहिए, क्योंकि यह लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा मामला है।

धर्मेंद्र प्रधान ने दिया राहुल के आरोपों का जवाब

राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है। मुझे जनता ने चुनकर सदन में भेजा है और मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

अखिलेश ने भी किया नीट मुद्दे पर सवाल
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में नीट मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के कई सेंटर्स पर कई हजार बच्चे प्रवेश परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन क्या सरकार ने ये जानने की कोशिश की कि उन सेंटर्स पर इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व की सरकारों में हुए पेपरलीक का मुद्दा उठाकर बचाव करने की कोशिश की और कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों में जितने पेपरलीक हुए उन सब की सूची उनके पास है। विपक्ष सरकार के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला ने भी सदस्यों का शांत करने का प्रयास किया।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close