जरूरमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए संस्था आई सामने
निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत गांव गेझा में किया शिक्षा सेंटर का उद्घाटन
नोएडा। जरूरतमंद और गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए के लिए निःशुल्क शिक्षा अभियान नोएडा के तहत बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा सेंटर का उद्घाटन ग्राम गेझा, सेक्टर-82 में किया गया। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए नोएडा के कई प्रमुख लोगों ने इस मौके पर अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शबनम गुप्ता ने की। सुनील चौधरी की उपस्थिति में सचिन त्यागी, राजीव श्रीवास्तव, देवाशीष बॉस, मनोज भाटी, कुलदीप यादव, अंकुश यादव, खेमचंद तंवर और राजेश महाले, मास्टर देव और गुनगुन श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर शबनम गुप्ता ने निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत 40 बच्चों का एडमिशन फॉर्म (प्रवेश फार्म) भरा। इसी के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को निःशुल्क कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर और पेन का वितरण किया। बच्चों के माता-पिता इस व्यवस्था से बहुत उत्साहित हुए और इस अभियान में सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
अभियान को सफल बनाने के लिए सचिन त्यागी ने भी अपना योगदान दिया।