वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण के शिविर लगाए
31 मई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे शिविर
नोएडा। दिव्यांगजन एवं वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले आधार प्रमाणीकरण के लिए शिविर की शुरूआत आज से हो गई। प्रशासन ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में नवीन लाभार्थियों का भी चयन होगा।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत पेंशनरों का शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराने के लिए शिविर की शुरुआत आज से हो गई। प्राथमिक विद्यालय नंगला, नोएडा लगाई गई।
उन्होंने बताया कि 30 मई को प्राथमिक विद्यालय छिजारसी, 31 मई को प्राथमिक विद्यालय असगरपुर नोएडा में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिविर में पेंशनर्स के आवेदकों के द्वारा आधार कार्ड की प्रति व बैंक पासबुक की प्रति/पेंशन रजिस्ट्रेशन संख्या लाभार्थियों से प्राप्त करते हुए प्रमाणीकरण का कार्य संपन्न कराया जाएगा।