यीडा की प्लाट स्कीम : 1,87577 आवेदकों में से 362 की चमकी किस्मत, स्कूली बच्चों ने निकाला ड्रा
ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सस्ते प्लॉट के लिए लॉटरी निकाली।नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के समीप घर बनाने का सपना संजोए पौने दो लाख लोगों के भाग्य की किस्मत का फैसला लॉटरी के माध्यम से किया गया। लगभग सात घंटे तक चले ड्रा में 361 आवेदकों की लॉटरी खुली। जबकि कुल पौने दो लाख लोगों ने इन प्लॉटों के लिए आवेदक जमा कराए थे। ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए ड्रा को आनलाइन लाइव दिखाया गया।
स्कूली बच्चों ने निकाला ड्रा
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में सुबह लगभग 10 बजे ड्रा की औपचारिक घोषणा शुरू हुई। स्कूली बच्चों से पर्ची निकलवाने का क्रम शुरू हुआ तो शाम करीब पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान आरक्षण की पर्चियों पर भी स्कूली बच्चों ने फैसला किया। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 1,87577 आवेदकों की पर्ची पर फैसला हुआ। इसमें केवल एक मुश्त भुगतान का विकल्प भरने वाले आवेदकों को ड्रा में शामिल होने का मौका दिया गया। ड्रा की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के तीन सेवानिवृत्त जजों के पैनल को आमंत्रित किया गया था। हर ड्रा से पहले आम जनता के पांच लोगों से आकस्मिक पर्ची की जांच कराई गई। पर्चियों को बॉक्स में डालने से लेकर ड्रा तक की व्यवस्था को बेहद गंभीरता से अंजाम तक पहुंचाया गया।
पर्ची जांच में हंगामा
300 मीटर के भूखंडों के ड्रा से पहले पर्ची की जांच के लिए आम लोगों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान युवक ने वहां हंगामा कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे भीड़ से अलग कर मामला शांत कराया। इसके बाद से वहां मौजूद लोगों की सहमति से बिना जांच के ही ड्रा की प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया गया।
कुछ का ही चमका भाग्य
राउंड बॉक्स में ड्रा के लिए हजारों पर्ची डलने के बाद कुछ ही लोगों का भाग्य चमक पाया। हजारों लोगों का भाग्य बॉक्स में पर्ची के जरिये चिपका रह गया। हालांकि बच्चों के पर्ची निकालने की व्यवस्था के चलते बॉक्स के हर हिस्से तक न्याय नहीं हो पाया। बच्चों के जरिए ड्रा के चलते ज्यादातर पर्चियां ऊपरी हिस्से से बाहर निकल पाईं।
आवंटियों को भेजा जाएगा आवंटन पत्र
ड्रा में भूखंड पा चुके भाग्यवानों तक यमुना प्राधिकरण एक सप्ताह में आवंटन पत्र डाक के जरिए दर्ज कराए गए पते पर भेजेगा। इसमें दो महीने में बाकी धनराशि जमा कराने की मोहलत दी जाएगी। 61वें दिन से जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकरण जल्द ही भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरी कराने की तैयारी में जुटेगा। जिन लोगों का भूखंड नहीं निकल पाया है, उन्हें तीन कार्यदिवस में जमा की गई 10 फीसदी रकम खाते में वापस भेजी जाएगी।