×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आक्रोशः मांगों और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर फिर सड़क पर उतरे किसान

पहले चार महीने तक चले आंदोलन को मांगों का पूरा करने का भरोसा दिलाकर समाप्त कराया गया था लेकिन अभी तक नहीं हुई मांग पूरी

नोएडा। किसानों की समस्याओं के निराकरण सहित पूर्व में हुए समझौतों को लागू कराने की मांग के समर्थन में किसान फिर सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने ने भारतीय किसान परिषध के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हरौला स्थित बरात घर पर एकत्र हुए। यहां पर उन्होंने धरना देकर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने की मांग की।

सुबह से ही आने शुरू हुए किसान

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए सुबह से ही विभिन्न गांवों से किसानों का आना शुरू हो गया था। अभी तक उनके आने का क्रम जारी ही था। यहां हरौला के बरात घर में किसान का संख्या में एकत्र हो चुके हैं।

चार महीने तक चला था आंदोलन

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि पहले भी किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण और उनकी मांगों के मुद्दे पर पहले भी करीब 4 महीने तक नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन का क्रम चला था। तब नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण और मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाकर आंदोलन समाप्त कराया था। लेकिन अभी तक अधिकारी अपने किए गए वादे पर खरे नहीं उतरें। न तो मांगें पूरी हुई और न ही किसी समस्या का निराकरण ही हुआ है। इससे मजबूर होकर फिर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है।

क्या है किसानों की मांग

सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसानों की 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, गांवों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को नियमित करने, नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में पैरिफेरल के अंदर अधिकृत आबादी में रहने वाले पुश्तैनी गैर पुश्तैनी आदि व्यक्तियों के विनियमन के लिए कब्जा दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई करने, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू स्वामित्व योजना की तर्ज पर प्राधिकार द्वारा परीक्षण किए जाने की कार्रवाई आदि मांगे हैं। इन्हें और अन्य वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारी पुलिस बल तैनात

उधर, किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरौला के बरात घर सहित नोएडा सेक्टर छह स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close