उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आक्रोशःएनपीसील के खिलाफ किसानों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, प्रधानमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी

भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) से जुड़े किसानों ने बैठक भी की, बिजली कंपनी पर लगाए कई आरोप

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) की अगुवाई में किसानों ने नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एनपीसीएल को चेतावनी दी कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था वे प्रधानमंत्री के यहां आने पर बिजली कंपनी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

 

 

प्रदर्शन के पहले बैठक हुई

इसके पहले भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) से जुड़े किसानों ने चाई-4 सेक्टर स्थित डा. विकास प्रधान के आवास पर बैठक की। बैठक में आरोप लगाया गया कि एनपीसीएल के अधिकारी किसानों को एक्स्ट्रा बिल भेजते हैं। किसानों के खिलाफ बिजली चोरी के फर्जी मुकदमा दर्ज करा देते हैं। इसे लेकर किसानों में काफी आक्रोश है।

बैठक की अध्यक्षता बालकिशन प्रधान एवं संचालन लोकेश भाटी ने किया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि एनपीसीएल लगातार किसानों का शोषण कर रही है। फर्जी मुकदमे में किसानों को फंसाया जा रहा है। भोले-भाले किसानों पर नोटिस भेजकर एनबीडब्ल्यू कराकर जेल भेजने का काम कुछ अधिकारी कर रहे हैं।

बैठक व प्रदर्शन में ये लोग थे शामिल

बैठक में राजेंद्र नागर, बालकिशन प्रधान, विनय तालान, बृजेश भाटी, डॉ. विकास प्रधान, जयवीर नागर, लोकेश भाटी, रविंद्र प्रधान, रामनिवास नागर, फिरे नागर, कृष्ण नागर, भूपेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

हल्ला बोल प्रदर्शन किया

बैठक के बाद उन्होंने शुक्रवार को तुगलपुर स्थित एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आ रहे प्रधानमंत्री को एनपीसीएल की कारगुजारियों से अवगत कराएंगे और इस बिजली कंपनी के खिलाफ करने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन देंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close