crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आक्रोशः मेंटिनेंस स्टाफ को किया बाहर, आफिस पर ताला डालकर अजनारा होम्स के निवासियों ने किया प्रदर्शन

फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर पर किए वादे के अनुसार सुविधाएं नहीं देने का लगाया आरोप, बंद करा दिया मेंटिनेंस आफिस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स के फ्लैट खरीदार लोगों न  मेंटिनेंस एजेंसी और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मेंटिनेंस एजेंसी लोटस जेएलएल और प्रोजेक्ट स्टाफ को बाहर कर आफिस पर ताला डालकर उसे बंद कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में मेंटिनेंस प्रबंधन से कई मुद्दों पर सहमति बन जाने पर पुलिस के अनुरोध पर प्रदर्शन को बंद कर दिया गया।

जबरदस्त प्रदर्शन  

अजनारा होम्स रेजिडेंट्स कल्चरल वेलफेयर एसोसिएशन  (AHRCWA) के बैनर तले अजनारा होम्स के फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि वह अपने किए गए वादे के अनुसार उन्हें सुविधाएं नहीं दे रहा है। बिल्डर सुविधाएं देने में बुरी तरह विफल साबित हुआ है। वादे के अनुसार सुविधाएं देने की मांग को लेकर यहां के निवासियों ने बिल्डर और रखरखाव एजेंसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उनका विरोध प्रदर्शन समस्याओं के समाधान होने और वादे के अनुसार सुविधाएं मिलने तक जारी रहेगा।

मेंटिनेंस एजेंसी थी निशाने पर

प्रदर्शन के दौरान विशेष रूप से रखरखाव (मेंटिनेंस) एजेंसी जेएलएल निशाने पर भी थी। प्रदर्शनकारी दिन-प्रतिदिन के काम के लिए इसे ही जिम्मेदार मान रहे हैं। साथ ही मेंटिनेंस कंपनी लोटस, जो अजनारा होम्स में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार है, उस पर उन्होंने निकम्मेपन और वित्तीय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया। इसके विरोध में लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन सुविधाएं देने के मामले में कोई सुधार नहीं हुआ।

क्या है फ्लैट खऱीदारों की शिकायत

फ्लैट खरीदारों की अनेक शिकायतें हैं। इनमें से बास्केटबॉल कोर्ट की बिगड़ती स्थिति, बच्चों के खेलने की जगह का खराब रखरखाव और जर्जर गेट प्रमुख हैं। उनकी ये भी शिकायत हैं कि टावरों से प्लास्टर गिर रहा है। आग लगने की दशा में बाहर निकलने के रास्ते का अंकन गायब है। दुर्घटना घटने की स्थिति में सार्वजानिक उद्घोषणा की सुविधाओं का सर्वथा अभाव है। अगर पहले तल पर आग लग जाए तो शायद ही इक्कीसवें ताल वाले को पता चले। इस स्थिति में बड़ा हादसा होना तय है।  फायर फाइटिंग गाड़ी जाने का मार्ग अवरुद्ध है। असेंबली एरिया में अतिक्रमण हो चुका है।

यह भी हैं उनकी चिंता

फ्लैट खरीदार प्रदर्शनकारी अवरुद्ध रास्तों, अपर्याप्त पार्किंग सुविधाओं और बेतरतीब ढंग रूप से जमा की गई निर्माण सामग्री के बारे में भी चिंता जता रहे हैं। खराब लिफ्ट और प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन सहित अपर्याप्त कर्मचारियों ने यहां के निवासियों के लिए एक साफ और धूलरहित सामान्य क्षेत्र बनाए रखना मुश्किल कर दिया है। इनके अलावा फ्लैट खरीदार बेसमेंट में सुरक्षा उपायों की कमी से बेहद नाराज हैं। वे यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा मानते हैं। प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि बिल्डर सोसाइटी के अंदर आवारा कुत्तों के घूमने और गेट पर उचित सुरक्षा जांच की कमी के मुद्दे का भी समाधान करे।

प्रदर्शनकारियों का मानना है कि बिल्डर और मेंटिनेंस एजेंसी वादे के अनुसार सुविधाएं नहीं देकर फ्लैट खरीदारों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं। उन्होंने मांग की कि बिल्डर और मेंटिनेंस एजेंसी लोगो की शिकायतों का तत्काल समाधान करे। यहां के निवासियों ने तय किया है कि AHRCWA के बैनर तले उनका प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलेगा।

एएचआरसीडब्ल्यूए के सचिव  ने कहा कि हम किसी और बहाने या देरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिल्डर और रखरखाव एजेंसी को तुरंत हमारी शिकायतों का समाधान करना चाहिए। एक अन्य निवासी ने कहा कि हम घटिया परिस्थितियों में रहने से थक चुके हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। अन्य लोगों ने कहा कि लटकाने, भटकाने और बहाने वाला काम बहुत हो चुका।  हम काम होने के पहले पैसे देते हैं तो समय पर काम दिखना भी चाहिए। इनकी नाकाबिलियत का वित्तीय बोझ हम क्यों सहन करें।

पुलिस ने किया हस्तक्षेप, यह तय हुआ

यहां के निवासियों द्वारा मेंटिनेंस कार्यालय में ताला जड़कर प्रदर्शन करने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मेंटिनेंस प्रबंधन कई मामले तय कराए। इस पर यहां के लोगों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

पुलिस कि उपस्थिति में  तय हुआ कि मेंटिनेंस ऑफिस सभी डिसीजन मेकर्स के साथ एक मीटिंग शेड्यूल करके अगले दो दिनों में इनफॉर्म करेगा। मीटिंग शनिवार या रविवार को होगी।

यह भी तय हुआ कि सभी समस्याओं पर एक निश्चित डेडलाइन मेंटिनेंस ऑफिस देगा। प्रीपेड मीटर से मेंटिनेंस चार्ज काटना बंद होगा। एक जिम्मेदार अधिकारी जो निर्णय लेने की पोजिशन में हो, उसे मेंटिनेंस ऑफिस में बैठना होगा।

पुलिस के अनुरोध और अगले सप्ताह के अंत में त्रिपक्षीय मीटिंग के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद हुआ।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close