crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आक्रोशः धैर्य जवाब दे गया, सैंकड़ों बायर्स ने एटीएस बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन

एटीएस बिल्डर के नोएडा सेक्टर 132 स्थित कार्यालय पर की जमकर नारेबाजी, जुलूस निकाला फिर बैनर-पोस्टर लेकर धरना देकर किया प्रदर्शन

नोएडा। एटीएस बिल्डर की नोएडा सेक्टर 132 स्थित अधूरी निर्मित रिहाइशी प्रोजेक्ट एटीएस बूके के सैकड़ों परेशान बायर्स का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ उसके कार्यालय पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। जुलूस निकाला और पोस्टर और बैनर लेकर एटीएस बिल्डर के ऑफिस तक सड़कों पर पैदल मार्च और नारेबाजी करते धरना देकर प्रदर्शन किया।

लीड डीड कैंसिल होने का आरोप

एटीएस बूके रिहायशी प्रोजेक्ट के बायर्स का आरोप है कि जहां एक तरफ एटीएस बूके प्रोजेक्ट बिल्डर द्वारा पूरा नहीं किया गया है वहीं  नोएडा विकास प्राधिकरण का इस बिल्डर द्वारा बकाया रकम जमा नहीं करने की वजह से इस प्रोजेक्ट की लीज डीड भी कैंसल कर दी गई है। इस वजह से इस प्रोजेक्ट में यूनिट बुक कराने वाले खरीदारों का भविष्य अब पूरी तरह से अधर में लटक गया है।

भारी भीड़ उमड़ी

एटीएस बिल्डर के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने भी इन परेशान बायर्स का साथ दिया।

एमडी के खिलाफ हुई नारेबाजी

गौरतलब है इन लोगों ने एटीएस बिल्डर की लगातार चल रही वादा खिलाफी के कारण यह धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एटीएस बिल्डर के एमडी गीतांबर आनंद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

`जीवन भर कमाई लूट ली`

इस प्रदर्शन में मौजूद अजय जैन, जनरल सेक्रेट्री, एटीएस बूके वेलफेयर एसोशिएशन ने कहा, “एटीएस बिल्डर ने हमारी जीवन भर की कमाई लूट ली है। जहां एक तरफ हमारी गाढ़ी कमाई पर सेंध लग चुकी है वहीं  हम अपने लोन की किश्तें भरते-भरते भी परेशान हो चुके हैं। इस मामले का उचित समाधान निकालना बहुत जरूरी है और इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं।”

`हमने कई बार चेताया`

श्री निखिल सिंघल, जोइंट ट्रेजरर, एटीएस बूके वेलफेयर एसोशिएशन ने कहा, “हमने एटीएस बिल्डर को कई बार चेताया कि समय रहते वो अथोरिटी का बकाया चुका दे लेकिन उसने कुछ नहीं किया और इसका नतीजा हम सभी खरीदार भुगत रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रदर्शन से स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर जाएगा और वे जरूरी कदम उठाएंगे।

हर सप्ताह करेंगे धरना-प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हमने यह तय किया है कि यह धरना-प्रदर्शन अब हर हफ्ते तब तक जारी रहेगा जब इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो जाती.”

लोगों का कहना है कि एटीएस बिल्डर वर्षों से कमाई अपनी साख को ताक पर रहकर इस तरह का गैरजिम्मेदाराना रवैया इख्तेयार कर रहा है जो निंदनीय है। हम एटीएस बिल्डर के खिलाफ एटीएस बूके के बायर्स सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चला रहे हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close