आक्रोशः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों के लोगों ने किया प्रदर्शन, सो रहा प्रशासन व बिल्डर
विभिन्न सोसायटियों के लोग 22 सप्ताह से कर रहे प्रदर्शन, पूछ रहे लोग- आखिर कब होगी रजिस्ट्री और कब मिलेगा घर, नहीं दे रहा कोई जवाब
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न आवासीय सोसायटियों के निवासी घर का पजेशन देने और रजिस्ट्री की मांग को पूरा कराने के लिए पिछले 22 सप्ताह से हर रविवार को अपनी-अपनी सोसायटियों में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारी इस पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
इन सोसायटियों में आबंटियों ने किया प्रदर्शन
आज रविवार को जिन सोसायटियों में वहां के लोगों ने प्रदर्शन किया उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1,2,3, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स-वन, आर सिटी रेजेंसी पार्क, अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू, एलिगेंट विले, श्री राधा एक्वा गार्डेन, देविका गोल्ड होम्स, रक्षा अडेला, ला रेज़िडेंशिया, संस्कृति, सुपरटेक कैपटाउन, मैस्कॉट मनोरथ आदि की सोसायटियां प्रमुख रुप से शामिल हैं। इन सोसायटियों के लोगों ने अपनी बात को फिर प्रमुखता से रखी और घर का पजेशन देने, रजिस्ट्री कराने की मांग की। उन्होंने इस दौरान आंदोलन को एकजुट होकर जारी रखने का संकल्प लिया।
बड़ी संख्या में जुटे खरीदार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में 22वें हफ़्ते हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में घर खरीदार जुटे। वे अपनी मांगों के समर्थन में हर रविवार को बारिश, कड़ाके की ठंड, चिलचिलाती तीखी धूप की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सरकार, प्रशासन संबंधित विभागों और बिल्डर से पूछते हैं कि क्या हुआ तेरा वादा, जनप्रतिनिधियों के अब तक इन मुद्दों पर सामने नहीं आने से घर ख़रीदार बेहद नाराज़ हैं। कुछ सोसायटी के लोगों ने तो स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य राजनैतिक दलों को चेतावनी दी है वे अब की बार चुनाव में उनसे वोट मांगने नहीं आएं।
फैलता जा रहा आंदोलन
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि धीरे-धीरे प्रदर्शन विभिन्न सोसायटियों में फैलता जा रहा है। वहां भी धरना-प्रदर्शन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा है हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को सामने रखते रहेंगे।
रखते रहेंगे मांग
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कि हम लगातार अपनी मांगों को सरकार और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने रखते रहेंगे।
अजनारा होम्स में चंदन सिन्हा, दिनकर, सुबोध सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित दो सौ से ज़्यादा घर ख़रीदारों ने प्रदर्शन में भाग लेकर रजिस्ट्री की मांग की। कासा ग्रीन्स-वन सोसायटी में महेश यादव, करुणाकर बिस्वाल, निधि, अनुपमा, एके श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों घर ख़रीदारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने रजिस्ट्री नहीं होने पर सवाल उठाए।
इको विलेज-1 में लगातार जारी धरना प्रदर्शन में शामिल घर ख़रीदारों ने आज की मुहिम का समर्थन किया। विरोध प्रदर्शन में रंजना, विजय, समीर, अभिशेष, बीएस त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने हिस्सा लिया। इको विलेज-2 में राजकुमार, नीरज, मयंका, नंदिनी, सीवी सिंह, मनोज, संतोष सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने सोसायटी के अंदर मार्च किया और अपनी आवाज़ बुलंद की। इको विलेज-3 में मृत्युंजय सहित कई घर ख़रीदारों ने इस मुहिम का समर्थन किया।
आर सिटी रेजेंसी पार्क में पुरुषोत्तम, शशि भूषण, आशुतोष, सुभाष, संजय सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने इन्हीं मांगो को लेकर प्रदर्शन करने निकले। एलिगेंट विला में सचिन गुप्ता,एनएस रावत, आईपी सिंह, अजीत सिंह, राहुल सहित कई घर ख़रीदारों ने प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को सामने रखा।
अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू में रोहित मिश्र, हिमांशु, बिपिन, निशांत, सुधांशु सहित कई घर ख़रीदारों ने प्रदर्शन कर सरकार से अपील की कि रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाई जाए।
राधा एक्वा गार्डेन में शशांक, अमित, गौरव, कमलेश, कपिल सहित कई घर ख़रीदारों ने प्रदर्शन कर सरकार से रुके हुए उनके प्रोजेक्ट में तुरंत काम शुरु करवाने के लिए दखल देने की अपील की।
सभी सोसायटियों के निवासियों ने प्रदर्शन के दौरान इको विलेज-1 में लगातार चल रहे धरने को समर्थन देने की हामी भरी। घर ख़रीदारों का कहना है कि उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। अनदेखी के बावजूद उनका हौसला बरक़रार है।