आक्रोशः अजनारा ली गार्डन के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही, बिल्डर पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया
ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन के निवासियों का अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। यहां के फ्लैट बायर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को एक मूर्ति पर इकट्ठा हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बंदर के प्रतीक हाथों में लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
फ्लैट खरीदारों का कहना था कि आखिर हमारी बात सरकार कब सुनेगी। उनकी मांगे कब पूरी की जाएगी। वे बिल्डर के खिलाफ जमकर बरसे।
यहां के निवासी बिल्डर से काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि बिल्डर ने फ्लैट बेचते वक्त जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकार को दोषी बिल्डर पर कार्यवाही करनी चाहिए। आखिर कब तक बायर्स मोटी रकम देकर मूलभूत सुविधाओ के लिए लड़ते रहेंगे।