उत्कृष्ट प्रदर्शनः बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशंसा पत्र देकर किए गए पुरस्कृत
पुरस्कृत होने वालों में बैंक लिंकेज के लिए चुने बैंक प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक व बैंक सखियां शामिल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में एनआरएलएम योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम संगठनों के खाता खोले जाने तथा बैंक क्रेडिट लिंकेज के लंबित मामलों और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक व बैंक सखियां शामिल थे।
कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यशाला में जिला मिशन प्रबंधकों, ब्लॉक मिशन प्रबंधकों और बैंक सखियों के सामने कामकाज में आ रही समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके निवारण के दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित बैंक प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं बैंक सखियों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
विस्तार से दी जानकारी
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में एनआरपी राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान राजेंद्र नगर हैदराबाद से रमेश कुमार अरोरा एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एमपी सिंह ने बुलेट प्वाइंट के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर एसएचजी, लोन, ऑनलाइन आवेदन, डिजिटल फाइनेंस आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में ये लोग प्रमुख रूप से शामिल
कार्यशाला में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला लीड बैंक के प्रबंधक विदुर भल्ला, जिला मिशन प्रबंधक इकाई के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।