×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने गौर सिटी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

पहल वेलफेयर फाउंडेशन और स्वास्तिक लैब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14th एवेन्यू सोसाइटी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

नोएडा वेस्ट : पहल वेलफेयर फाउंडेशन और स्वास्तिक लैब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14th एवेन्यू सोसाइटी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीनियर डॉक्टर मनोज कुमार और डॉक्टर दिनेश पाण्डेय ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही शुगर की निःशुल्क जॉच, थायराइड प्रोफाइल की निःशुल्क जॉच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी और कोविड की जांच आरटीपीसीआर से की गई। शिविर में लोगों को विभिन्न जांच में छूट भी दी गई। इसके अलावा दवा पर 15 प्रतिशत और सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट पर 50 प्रतिशत का लाभ जांच कराने आए लोगों ने उठाया।
इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के.सिंह ने बताया कि इस कैंप में रेजिडेंट्स  के साथ-साथ मेंटेनेंस और सिक्योरिटी स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।रेजिडेंट्स  ने मांग की है कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन प्रत्येक महीने होना चाहिए।
इस कैंप के सफल आयोजन में डी.के.सिंह, एच.एन.गोयल, राजीव चैटर्जी, दीपक चौहान, मोनिका गुप्ता, आर. एन. त्रिपाठी और ललित नारायण का योगदान रहा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close