×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने “एक पौधा, आपके नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन, पांच हजार से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा, वेस्ट : पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने “एक पौधा, आपके नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया और वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण हेतु प्रेरित किया। संस्था ने पांच हज़ार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
संस्था ने पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी, इरॉस सम्पूर्णम सोसाइटी एवं गौर सौंदर्यम सोसायटी के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि “कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और शुद्ध हवा में अच्छे से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।

संस्था के महामंत्री अतेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदूषण का स्तर गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है।
इस मौके पर अध्यक्ष डी.के. सिंह, महामंत्री अतेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, ठाकुर किरणपाल सिंह, बलबीर सिंह चौहान, अंजूराघव, सागर लिंगा, आनंद सिंह, मनोज राजपूत मोना, सुशील कुमार सिंह, अनिरूद्ध चौहान, वानी चौहान, सत्यप्रकाश, मोमराज, अशुतोष सिंह, वकील अश्वनी पानी, शैलेश मिश्रा, राकेश, शैलेन्द्र, अशोक यादव, विपुल, ललित नारायण, राम सिंह, भीम यादव, हरेंद्र, राजीव कपूर, विवेक, अभिषेक, मुदित आदि उपस्थित रहे।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close