दर्दनाकः लापरवाही ने तीन लोगों की ली जान, एक की घटनास्थल पर ही मौत, दो की अस्पताल में
शादी समारोह से बैंड बाजे की ठेली ले जाते समय कैंटर ने तीन लोगों को मारी दी टक्कर, मौके से कैंटर समेत भाग गया ड्राइवर, पुलिस तलाश में जुटी
ग्रेटर नोएडा। तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग ने यहां तीन लोगों की जान ले ली। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों लोगों को टक्कर मारने के बाद कैंटर समेत चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
क्या है मामला
बृहस्पतिवार की देर रात ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में डीएफ पैलेस में शादी समारोह था। शादी के बाद वहां से बैंड बाजे की ठेली ले जाते समय तिगरी गेट के पास सीटू बाबा उर्फ भोला निवासी गांव मुगलपुरा थाना सिरौली बरेली (उम्र 35 वर्ष), भुपनेश निवासी ग्राम मुगलपुर थाना सिरौली जिला बरेली (उम्र 35) और जैनुद्दीन बशारत निवासी प्रताप विहार विजय नगर (उम्र 45 वर्ष) को अत्यधिक तेज गति से आ रहे आइसर कैंटर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और कैंटर समेत ड्राइवर मौके से भाग गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। कैंटर की टक्कर से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सीटू बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। भुवनेश और जैनुद्दीन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई।
एफआईआर दर्ज
इस हादसे के बारे में मकरंद सिंह निवासी रोजी कॉलोनी थाना विजयनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी जिस पर थाना बिसरख पर भादवि की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या) के तहत अज्ञात आइसर कैंटर चालक के मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आइसर कैंटर और उसके चालक के बारे में जानकारी लेने की कोशिश भी कर रही है।