दर्दनाक खबर: राजा भैया का तालाब खुदवाने वाले पूर्व आईएएस अफसर की 24 साल की बेटी ने 29 वें फ्लोर से कूदकर जान दी
नोएडा(FBNews) : नोएडा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यूपी कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने सेक्टर-128 की सोसायटी में 29वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुस्तफा ने लगभग छह महीने पहले ही नौकरी से वीआरएस ले लिया था। वे प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के खिलाफ सख्त ऐक्शन के बाद से चर्चा में आए थे।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
रिटायर्ड आईएएस मुस्तफा की 24 साल की बेटी रिधा मुस्तफा ने यह कठोर कदम उठाया। रविवार को हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी की है। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
मुस्तफा ने इसी वर्ष लिया था वीआरएस
घटना के बाद सोसाइटी के गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस सोसायटी और टावर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देख रही है। वही सोसाइटी में घटना के वक्त तैनात सिक्यूरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ कर रही है। मृतका के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। उन्होंने इसी साल जून माह में VRS ले लिया था। मोहम्मद मुस्तफा उप्र के बहुचर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बाद काफी चर्चाओं में आए थे। मूल रूप से प्रयागराज के निवासी मुस्तफा ने राजा भैया के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। तब उनका तालाब तक खुदवा दिया था, जिसमें मगरमच्छ पालने की बात सामने आई थी। घर में छापेमारी के दौरान हथियार मिलन के बाद राजा पर पोटा लगा था। मुस्तफा को तब जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली थी।