उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, सेमीफाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा मुकाबला

नोएडा : वर्ल्ड कप ( World Cup ) से पाकिस्तान ( Pakistan ) की टीम बाहर हो गयी है। सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चार टीम भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड है। भारत का मुकाबला 15 नवम्बर को न्यूज़ीलैंड के साथ मुंबई ( Mumbai ) के साथ खेला जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल 16 नवम्बर को कलकत्ता में खेला जायेगा।
आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ( England ) ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को काफी बड़े मार्जिन से हराना था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें अंग्रेजों को करीब 287 और चेज करते हुए 284 गेंद पहले मैच जीतना था। यानी इंग्लैंड जो टारगेट देगी वो उन्हें 3 ओवर के अंदर-अंदर कम्पलीट करना था, जो पाकिस्तान की टीम नहीं कर पाई।

वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई हुई ये 4 टीमें

वर्ल्ड कप 2023 में 8 में से 8 मुकाबले जीतने वाली मेजबान टीम भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। उनके बाद दूसरी टीम साउथ अफ्रीका ( South Africa ) बनी, जिन्होंने 9 में से 7 मैच अपने नाम किए। वहीं अफगानिस्तान को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया भी टॉप 4 के लिए क्वालिफाई कर गई थी। लेकिन सारा सस्पेंस चौथे स्पॉट के लिए बना हुआ था। हालांकि अब वो भी क्लियर हो गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने से पहले ही क्वालिफाई कर गई है, क्योंकि पाकिस्तान ( Pakistan ) का इतने बड़े मार्जिन से जीतना अब असंभव है। 2019 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ( Newzeland ) के बीच यही हुआ था। कीवी टीम बेहतर नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close