उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अब जल्द ही इस फिल्म में नजर आएँगी पाकिस्तानी सीमा भाभी, बॉलीवुड के इस प्रोडूसर ने दिया मौका

ग्रेटर नोएडा : सीमा और सचिन अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, इनकी प्रेम कहानी हर किसी ने सुनी और पढ़ी, जिसने भी इनके किस्से सुने वो इनका फैन हो गया । यू तो ये कहानी बिल्कुल फिल्म की तरह लगती है पर ये पर्दे पर न लगकर ग्रेटर नोएडा के एक घर में रिलीज़ हुई… देश में सीमा और सचिन सुर्खियां बन गए पर इसके बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई क्योंकि पुलिस और एटीएस की एंट्री के बाद सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।

दरसल जब एटीएस ने इस पूरे मामले में एंट्री की तो सचिन के परिवार पर कई चीजों के लिए रोक लगाई गई जैसे उनका बाहर जाना बंद किया गया, जिससे सचिन बाहर काम नहीं कर पाया और घर में जमा सारे पैसे भी खर्च होते गए।

इन सबको देखते हुए यूपी के बड़े प्रोडूसर अमित जानी ने सचिन और सीमा की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है । उन्होंने कहा है कि जल्द ही और सचिन और सीमा प्रकरण पर एक फिल्म बनाएंगे आपको बता दें कि अमित जानी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हैं । अमित ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस ‘जानी फायर फॉक्स’ (JANI FIREFOX) तले बनने वाली मूवी में अभिनय का ऑफर कपल को दिया है… । अमित ने हालही में मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस बनाया है । जिसका नाम ‘जानी फायर फॉक्स’ रखा गया है अमित उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल साहू की हुई हत्या पर भी फिल्म बना रहे हैं । इस फिल्म का नाम ‘अ टेलर मर्डर स्टोरी’ (A Tailor Murder Story) रखा गया है और ये नवंबर में रिलीज होनी है ।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close