×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

PAN Oasis Society: इस सोसायटी की गुहार कौन सुनेगा, बिल्डर कर रहा मनमानी

नहीं हो रहा एओए का गठन, 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं यहां के निवासी, नहीं हो रही सुनवाई

नोएडा। एक ओर जहां रविवार को सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर गिरा दिए गए, वहीं नोएडा के बहुत से फ्लैट बायर्स (खरीदार) आज भी अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। वे अदालत के चक्कर काट रहे हैं. उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है।

बिल्डर की मनमानी पर प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के सेक्टर 70 स्थित PAN Oasis Society का भी है। सोसायटी के लोग AOA के गठन के लिए पिछले 100 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। पर बिल्डर के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। बिल्डर AOA का गठन नहीं कर पा रहा है। बिल्डर की मनमानी पर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है।

ये बैठे हैं बिल्डर के खिलाफ धरने पर

धरने पर बैठे धरम चंद, राजेंद्र, एमआर भारद्वाज, एएन वर्मा, गोयल, सहरावत, प्रियंक, कुलदीप, राजेश पटवारी,   सुनील चौधरी, AK तिवारी और ज्योति बंदोपाध्याय आदि ने एक स्वर से बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण और रेरा कोर्ट के आदेश के बावजूद बिल्डर AOA का गठन नहीं कर रहा है। उनका आरोप है कि वह मेंटेनेंस के नाम पर पैसे की कमाई कर रहा है।

सोसायटी के लोगों ने ये भी लगाए आरोप

सोसायटी के लोगों ने कहा कि यही नहीं, बिल्डर मेंटेनेंस के पैसे ही प्रोजेक्ट के बचे हुए कार्य भी कर रहा है। सोसायटी के निवासी कई सालों से ऑडिट की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सोसायटी के पीड़ित निवासियों ने बताया कि पिछले 6 सालों से निवासी बिल्डर और प्रशासन के ढुलमुल रवैये से परेशान हैं। पूरे पैसे देने के बावजूद उनकी रजिस्ट्री नहीं हुई। सोसायटी में मेंटेनेंस की क्वालिटी भी बहुत खराब है।

मिल रही प्रताड़ना

सोसायटी के निवासियों ने कहा कि उन्हें मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी मदद करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए यहां के निवासियों का कहना है कि जब तक AOA (RWA) का गठन नहीं हो जाता, तब तक वे अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठने के लिए मजूबर हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close