×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

डेल्टा वन बस स्टैंड पर शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

ग्रेटर नोएडा: बस स्टैंड पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया जैसे ही शव मिलने की सूचना आस पास के लोगों को मिली तो सनसनी फेल गई और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच में जुट गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

पुलिस ने पूरे मामले पर दी जानकारी

सुरजपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सूरजपुर पर डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि डेल्टा वन बस स्टैंड के पास सुभाष उर्फ लाला उर्फ हरवीर जो नोएडा में मजदूरी करता था, मृत अवस्था में मिला है। मृतक के साथ में मजदूरी करने वाले मजदूरों व परिजनों ने बताया कि मृतक करीब 6 माह से बीमार चल रहा था मृतक के शरीर पर हाथ कोई भी जाहिरा चोट के निशान नही है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close