×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

जेंटेक्स एक्सप्रेस के एक फ्लैट में भयंकर आग लगने से हड़कंप, मंदिर में लगी ज्योत से भड़की आग

नोएडा: जेंटेक्स एक्सप्रेस सोसाइटी के एक फ्लैट में अचानक आग लग गई । जिसके बाद हलचल मच गई और चारों ओर हड़कंप मच गया। अच्छी बात ये रही की समय रहते आग पर सोसाइटी वालों ने काबू पा लिया और कोई अनहोनी होने से पहले ही आग को फ्लैट का गेट तोड़ कर बुझा दिया गया ।

सोसाइटी के मेंटिनेंस हेड केपी सिंह ने बताया कि अचानक फ्लैट से धुआं देखा तो पता चला कि फ्लैस ऑनर मंदिर में ज्योत जलाकर कही चले गए । इस बीच उन्होंने खिड़की को खुला छोड़ दिया था जिससे हवा के कारण ज्योत ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई।

आग लगते ही चारों तरफ शोर मचना शुरू हो गया फिर कुछ रेजिडेंट्स के सामने गेट तोड़ा गया । जिसके बाद केपी सिंह और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया । इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल के कर्मचारियों ने सोसाइटी वालों की सराहना की । दमकल कर्मियों ने कहा ये आग विकराल रूप ले सकती थी । पर सोसाइटी वालो और मेंटिनेंस हेड केपी सिंह की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close