×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

तेंदुआ की दहशतः फिर दिखा तेंदुआ, पूरे नोएडा एक्सटेंशन में दहशत का माहौल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में लोगों ने फिर तेंदुआर देखा है। इसके दोबारा दिखने से पूरे नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटियों में दहशत का माहौल है। लोग सतर्क हो चुके हैं। तेंदुए को खोजने में वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग भी जुटे हैं।

 

 

आसपास ही मंडरा रहा तेंदुआ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में के लोगों ने एक बार फिर तेंदुआ देखा है। एक सप्ताह पहले भी इसी सोसायटी में तेंदुआ देखा गया था। तब भी वन विभाग की टीम ने उसे खोजने और पकड़ने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था। उसे फिर दिख जाने से ऐसा समझा जाता है कि तेंदुआ कहीं आसपास ही है। ऐसा लगता है कि वह अपने रहने के स्थान से भटक गया है और घूमफिर कर आसापस के क्षेत्र में ही मंडरा रह है।

सोसायटी के लोग हुए सावधान

दोबारा तेंदुआ दिखने से आसपास की आवासीय सोसायटियों के लोग सतर्क हो गए हैं। वन विभाग टीम बनाकर तेंदुए को खोजने और पकड़ने की कोशिश कर रही है।

जारी की गई थी एडवाइजरी

करीब एक सप्ताह पहले जब सोसायटी में तेंदुआ देखा गया था तब सोसायटी के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें लोगों को अपने आवास से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close