तेंदुआ की दहशतः फिर दिखा तेंदुआ, पूरे नोएडा एक्सटेंशन में दहशत का माहौल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में लोगों ने फिर तेंदुआर देखा है। इसके दोबारा दिखने से पूरे नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटियों में दहशत का माहौल है। लोग सतर्क हो चुके हैं। तेंदुए को खोजने में वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोग भी जुटे हैं।
आसपास ही मंडरा रहा तेंदुआ
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में के लोगों ने एक बार फिर तेंदुआ देखा है। एक सप्ताह पहले भी इसी सोसायटी में तेंदुआ देखा गया था। तब भी वन विभाग की टीम ने उसे खोजने और पकड़ने की भरपूर कोशिश की थी लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था। उसे फिर दिख जाने से ऐसा समझा जाता है कि तेंदुआ कहीं आसपास ही है। ऐसा लगता है कि वह अपने रहने के स्थान से भटक गया है और घूमफिर कर आसापस के क्षेत्र में ही मंडरा रह है।
सोसायटी के लोग हुए सावधान
दोबारा तेंदुआ दिखने से आसपास की आवासीय सोसायटियों के लोग सतर्क हो गए हैं। वन विभाग टीम बनाकर तेंदुए को खोजने और पकड़ने की कोशिश कर रही है।
जारी की गई थी एडवाइजरी
करीब एक सप्ताह पहले जब सोसायटी में तेंदुआ देखा गया था तब सोसायटी के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें लोगों को अपने आवास से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई थी।