×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Paras Tierea Society : कौन जीता  AOA का चुनाव, क्या था पुरानी कार्यकारिणी पर आरोप, जानिए सबकुछ

Noida News : नोएडा सेक्टर 137 के पारस टिएरा हाउसिंग सोसाइटी में AOA चुनाव का शनिवार (30 नवम्बर) को संपन्न हुआ। इस चुनाव में टीम Accountability ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल की। चुनाव में टीम Accountability के उम्मीदवारों ने 10 में से 8 सीटों पर कब्जा किया, जिससे यह चुनाव सामाजिक सदस्यों के लिए ऐतिहासिक बन गया। बताया जा रहा है कि लंबे संघर्ष के बाद सोसाइटी में एओए का चुनाव हुआ। इस चुनाव में टीम Accountability की जीत के बाद AOA के वर्तमान अध्यक्ष रमेश गौतम को बड़ा झटका लगा, उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी।

क्या था पुरानी कार्यकारिणी पर आरोप
पारस टिएरा हाउसिंग सोसाइटी में काफी समय से 2023-24 (एओए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था,आरोप था कि बोर्ड मनमाने ढंग से निवासियों से अत्यधिक मेंटेनेंस शुल्क वसूल रहा है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है। निवासियों ने आरोप लगाया था कि बोर्ड उनके पैसों से मानहानि के नोटिस भेजकर उन्हें डराना-धमकाता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा थे कि 9 पदाधिकारियों में से पांच ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन बचे हुए लोग अभी भी पद पर बैठे हैं। निवासियों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता समझ कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी।
ये थी मांगे
पारस टियारा सोसाइटी के निवासियों की मुख्य मांगों में कॉमन एरिया मेंटेनेंस (CAM) दर में अनुचित वृद्धि रोकना। नए एओए का गठन करना, आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक करना, असुरक्षित फ्लैट मालिकों के अधिकारों की रक्षा और बिल्डर से फंड लेना, शामिल था।
चुनाव में टीम Accountability की जीत
चुनाव की अगुवाई कर रहे विक्रांत महाजन और नंद किशोर शर्मा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टीम की जीत सोसाइटी के विकास और समृद्धि के प्रति उनके प्रतिबद्धता का प्रतीक मानी जा रही है। चुनाव के परिणामों से यह स्पष्ट हो गया कि सोसाइटी के निवासियों ने टीम Accountability पर पूरा विश्वास जताया है।
नए बोर्ड सदस्य:
अध्यक्ष: श्री विक्रांत महाजन
उपाध्यक्ष 1: श्री अमित कपिला
उपाध्यक्ष 2: श्री वैभव तिवारी
सचिव: श्री नंद किशोर शर्मा
संयुक्त सचिव: श्री विशाल घई
कोषाध्यक्ष: श्री भावेश कुमार झा
संयुक्त कोषाध्यक्ष: सुश्री उपासना सिंह
कार्यकारी सदस्य: दीपक कुमार अग्रवाल,
गुरुमीत सिंह भाटिया, सुमित गुप्ता

इलेक्शन कमेटी और समाज के लोग उपस्थित
इस अवसर पर इलेक्शन कमेटी के सदस्य जैसे विवेक सिंह, गौरी गुप्ता, अंकिता, मुजतबा, मोहम्मद रॉफ, सोहराब सहित पारस सोसाइटी के तमाम निवासी मौजूद रहे। यह चुनाव शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ, और सोसाइटी के विकास को लेकर निवासियों में उत्साह देखा गया।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close