निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करें वरना देना होगा जुर्माना
नगर मजिस्ट्रेट एवं मंडी समिति के सभापति व व्यापारियों की बैठक में निर्धारित किया गया स्थान
नोएडा। मंडी समिति के आसपास वाहनों को खड़ा करने (पार्क करने) के स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें। इसी के साथ चेतावनी भी दी गई है कि अन्य स्थान पर वाहन पार्क करने या खड़ा करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। व्यापार के साथ ही यातायात को सुगम बनाने के लिए नोएडा के नगर मजिस्ट्रेट एवं मंडी समिति के सभापति व सचिव, नोएडा एवं व्यापारियों की यहां हुई संयुक्त बैठक में मंडी समिति के आसपास यातायात की सुगमता के उद्देश्य से वाहनों के खड़े करने का पार्किंग स्थान निर्धारित किया गया। लोगों से अपील की गई कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन खड़ा (पार्क) करें। इसके अलावा अन्य स्थान पर वाहन को पार्क करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
नोएडा कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि व्यापार के साथ ही यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से फल एवं सब्जी मंडी नोएडा में यातायात व्यवस्था को लेकर नगर मजिस्ट्रेट एवं कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दुकानों के सामने सड़क पर खींची गई सफेद पट्टी तक ही वाहनों की पार्किंग की जाएगी। यदि सफेद पट्टी की हद से बाहर वाहन खड़े पाए गए तो संबंधित वाहन स्वामी से निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि मंडी परिसर एवं मंडी गेट पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग होती पाई जाती है तो ऐसे अवैध खड़े वाहनों पर भी निर्धारित जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही मंडी समिति नोएडा के आसपास यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई है।