Parthala Flyover: हर दिन लगता है लंबा जाम, कब तक खत्म होगा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य?
नोएडा : पर्थला फ्लाईओवर निर्माण कार्य खत्म होने का इंतज़ार तो नोएडा के हर एक व्यक्ति कर रहा है पर होम्स 121 सोसाइटी के लोगों को निर्माण कार्य खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार है। क्योंकि सोसाइटी के लोगों को निर्माण कार्य के चलते बंद हुए रास्तों की वजह से हर रोज भारी जाम से निकलना पड़ता है। सोसाइटी के लोगों ने बताया की होम्स 121 सोसाइटी में लगभग 6 हजार से ज्यादा लोग रहते है। और शाम में जाम लगने की वजह से लोगों को सोसाइटी से निकलने में लंबे जाम का सामना करना पड़ता है।
पर्थला फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से चारों ओर जाम लग जाता है। जिस वजह से होम्स 121 सोसायटी के तीनों ओर के गेट बंद हो जाते है और लोगों को सोसाइटी से बाहर जाने के लिए लंबे जाम से निकलना पड़ता है।
सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है की सोसाइटी में लगभग 6 हजार से ज्यादा लोग रहते है। पर्थला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तब होम्स 121 की तरफ की सर्विस रोड को केवल सोसायटी के लोगों के लिए खोला गया था और पर्थला गोल चक्कर की तरफ ये रोड बंद कर दिया था। इसलिए इस रास्ते से लोग रॉन्ग साइड लेकर सर्विस रोड पर आते है। इस वजह से सोसाइटी के लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी मिली है की पर्थला फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्दी ही खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है की नोएडा प्राधिकरण फ्लाईओवर का उद्घाटन सीएम से करवाएंगे। लोग अनुमान लगा रहे है की अप्रैल से पर्थला फ्लाईओवर पर वाहन चलना शुरू हो जाएंगे।