×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नेशनल हाईवों से गुजरना होगा महंगा, NHAI ने बढ़ाई दरें, जीटी रोड—ईस्टर्न पेरिफेरल के अलावा इन हाइवों पर देना होगा इतना टोल—टैक्स 

नोएडा न्यूज : एक अप्रैल से नेशनल हाईवों पर सफर करते समय जेब पर अतिरिक्त खर्च बढ़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। कार की सिंगल ट्रिप की दर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों को पांच रुपये अधिक शुल्क टोल टैक्स देना होगा। अभी तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से हापुड़ की तरफ जाने पर छिजारसी (पिलखुवा) टोल प्लाजा पर 165 रुपये टोल लिया जा रहा था। एक अप्रैल से 170 रुपये लिया जाएगा। सराय काले खां से मेरठ तक का काशी (परतापुर) टोल प्लाजा पर 160 रुपए टोल देना पड़ता है, जो अब बढ़कर 165 रुपये हो जाएगा। छिजारसी टोल प्लाजा का जो मासिक पास 330 रुपये में बनता था अब वह 340 रुपये का हो जाएगा।

टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी

दिल्ली—आगरा, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली- रोहतक नेशनल हाईवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी निजी और कमर्शियल वाहनों का आवागमन होता है। एनएचएआई ने सभी श्रेणी के वाहनों के टोल दरों में बढ़ोत्तरी की है। गुरुग्राम सीमा में एनएचएआई और हरियाणा औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम के चार टोल पर एक अप्रैल से टैक्स बढ़ जाएंगे। एनएचएआई ने गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित घामडौज टोल प्लाजा और दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा में टोल टैक्स की बढ़ी दर तय की है।

जीटी रोड पर भी सफर करना होगा महंगा

जीटी रोड एनएच—91 पर गाजियाबाद-अलीगढ़ का सफर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल में बढ़ोत्तरी कर दी है। निजी वाहन चालकों के साथ ही बस, टैक्सी का सफर करने वाले वालों को भी अधिक जेब ढ़ीली करनी होगी। टोल का 5 रुपये से लेकर 100 तक का टैक्स बढ़ाया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-34 पर स्थित गाजियाबाद- अलीगढ़ हाईवे एक्सप्रेस वे पर गभाना टोल प्लाजा से से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से काफी टैक्स अदा करना पड़ रहा था। लेकिन एनएचआई ने एक अप्रैल से वसूले जाने वाले टैक्स को और भी बढ़ा दिया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close