भगवान् भरोसे मरीज, नई स्टाफ भर्ती के विरोध में जिम्स हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का धरना जारी
ग्रेटर नोएडा: जिम्स हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल से जिम्स के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के साधारण ICU, NICU, HDU और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को दवा इंजेक्शन देने और देखभाल करने वाला अस्पताल में कोई नहीं है और मरीजों के परिजन इलाज की गुहार नर्सिंग स्टाफ से लगा रहे है।
ये है मांगें
नई स्टाफ भर्ती के विरोध में सभी नर्सिंग स्टाफ हड़ताल कर रहे है। प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का कहना है कि वह संविदा पर है। उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें नियमित भी किया जाए। उधर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि वह भगवान् भरोसे है। मरीज पूरी तरह ठीक नहीं है ,फिर भी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि मांगें पूरी होने के बाद ही वो इस हड़ताल को खत्म करेंगी।