×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

पवन खटाना व ओमपाल तालान का हुआ भव्य स्वागत

भारतीय किसान यूनियन ने पवन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपना अध्यक्ष किया है मनोनीत

नोएडा। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नवनिर्वाचित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पवन खटाना एवं राष्ट्रीय सचिव ओमपाल तालान का भव्य स्वागत हुआ। गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 100 नोएडा में ढोल नगाड़े बजाकर एवं पगड़ी और फूल मालाएं पहनाकर उनका समर्थकों ने जोरदार किया।

 

अपने स्वागत के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने दी है उसे बखूबी निभाऊंगा। जो आज गौतमबुद्ध नगर में लोगों का इतना प्यार और आशीर्वाद मिला है वे भरसक कोशिश करेंगे कि उनकी सेवा में कोई कोर-कसर नहं रह जाए। उन्होंने स्वागत करने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनकी सेवा में हमेशा खड़ा रहेंगे और किसान मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराएंगे। उन्होंने किसानों आश्वस्त किया कि वे सरकार एवं नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण सहित अन्य विकास प्राधिकरणों से उनका हक दिलाकर रहेंगे।

इस मौके पर अनित कसाना, मटरू नागर, सुरेंद्र ढाक, सुनील प्रधान, श्रीचंद तवर, बेली भाटी, राकेश नंबरदार चारोली, प्रदीप नागर, ललित चौहान, संदीप अवाना, योगेश भाटी, सतै भाटी, अनिल खटाना, महेश खटाना, इंद्रेश राजे, प्रधान सचिन इंदरजीत कसाना नवनीत खटाना राजकुमार चौधरी सुभाष भाटी यतेंद्र तोगड टीटू बैंसला विकास संजू मोरना सुंदर तवर संजीव बिजेंद्र गढी.रणवीर भाटी.सुमेर रावत. केपी नागर गजराज भाटी सुनिपाल. प्रमोद कसाना योगेश शर्मा आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता एवं सेक्टर वासी मौजूद रहे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close