×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

PBKS vs SRH: अभिषेक—शशांक की मेहनत रही बेकार, हैदराबाद ने जीता शानदार मुकाबला

PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 के मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद ने 2 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा और पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।साथ ही शशांक और आशुतोष शर्मा की मेहनत बेकार रही। हैदराबाद ने 183 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बनाए पाई और मैच हार गई।

शशंका सिंह 46 रन मे छह चौके और एक छक्का मारा और आशुतोष शर्मा 15 गेंदों में 33 रनो मे तीन चौके और दो छक्के मारे लेकिन दोनो की मेहनत बेकार चली गई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत निराशाजनक हुई। जॉनी बेयरस्टो (0) और प्रभसिमरन सिंह 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। कप्तान शिखर धवन ने 14 और जितेश शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया। सिकंदर रजा ने 28 और सैम करन ने 29 रन की पारी खेली। पंजाब ने 16वें ओवर तक 114 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। एक समय हैदराबाद का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा था मगर शशांक और आशुतोष ने बखूबी मोर्चा संभाला। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले।

हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। हैदराबाद की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, पंजाब को इतने ही मैचों में तीसरी हार मिली।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close