×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अर्थदंडः कुत्ते के मालिक पर लगा दस हजार रुपये का जुर्माना, सात दिन में जमा करना होगा

क्या है मामला, क्यों लगाया गया जुर्माना, बच्चे के इलाज का खर्च कौन वहन करेगा, पुलिस ने क्या किया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में स्कूल जा रहे बच्चे को काटने वाले कुत्ते के मालिक पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने कुत्ते के मालिक को आदेश दिया है कि वह सात दिनों के अंदर अर्थदंड की राशि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खाते में जमा करे। यही नहीं कुत्ते के काटने पर रुद्रांश के इलाज में जो भी राशि खर्च होगी उसे प्रतीक को भरना होगा।

क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंसिया सोसाइटी में बुधवार की सुबह स्कूल जाने के लिए लिफ्ट में अपनी मां के साथ सवार हुए ला रेसिडेंसिया के निवासी शिवम प्रियदर्शी के पुत्र रुद्रांश श्रीवास्तव को प्रतीक गांधी के कुत्ते ने काट लिया था। रुद्रांश के बांह पर कुत्ते ने तीन स्थानों पर काटा था। लिफ्ट में कुत्ते को लेकर प्रतीक सवार हुए थे। उनके हाथ में डंडा भी था लेकिन जिस समय कुत्ते ने रुद्रांश पर हमला किया प्रतीक ने उसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया। वे तमाशबीन होकर कुत्ते के हमले को देखते रहे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

उधर, गांधी की मुसीबत और बढ़ गई है। बिसरख पुलिस ने रुद्रांश के पिता शिवम प्रियदर्शी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close